सोहराब आलम / मोतिहारी, पूर्वी चंपारण। जिले के छतौनी थाना क्षेत्र में नेटवर्क मार्केटिंग की आड़ में बड़ी ठगी और बंधक बनाने का मामला सामने आया है। छतौनी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 90 युवकों को बंधक हालत से मुक्त कराया है। यह पूरा ऑपरेशन करीब 4 घंटे तक चला जिसमें सदर डीएसपी, साइबर डीएसपी और कई थानों की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से भाग लिया। जानकारी के मुताबिक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के नाम पर युवकों को बेहतर रोजगार और मोटी कमाई का सपना दिखाकर बंगाल और असम से मोतिहारी बुलाया गया था। युवकों से पहले 25,000 की राशि जमा करवाई गई और फिर उन्हें एक किराए के मकान में हाउस अरेस्ट कर लिया गया। लगातार मानसिक शोषण और दबाव में रखकर उन्हें और लोगों को जोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा था।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, कई गिरफ्तार
मामले की सूचना मिलते ही छतौनी थाना पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। मौके पर पहुंची टीम ने एक संगठित ऑपरेशन के तहत 90 युवकों को रेस्क्यू किया और इस ठगी रैकेट से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है। सदर डीएसपी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि यह गंभीर मामला है और इससे जुड़े हर पहलू की जांच की जा रही है।
साइबर ठगी का भी है एंगल
साइबर डीएसपी अभिनव पाराशर ने बताया कि यह केवल एक फिजिकल ठगी का मामला नहीं है, बल्कि इसमें साइबर क्राइम का भी एंगल है। युवकों को व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के माध्यम से झांसा दिया गया और फिर फर्जी नेटवर्क मार्केटिंग स्कीम में फंसा लिया गया। पूरे मामले की साइबर सेल द्वारा भी जांच की जा रही है।
पहले भी हो चुकी है ठगी, नाम बदलकर दोबारा किया खेल
पुलिस की मानें तो इससे पहले रक्सौल में DBR नामक कंपनी के जरिए 350 युवकों को इसी तरह ठगा गया था। इस बार कंपनी का नाम बदलकर उसी पुराने पैटर्न पर लोगों को निशाना बनाया गया है। पीड़ित युवकों ने बताया कि उन्हें फर्जी वादों के जरिए बुलाया गया और फिर यहां कैद कर लिया गया।
जांच जारी और भी खुलासों की संभावना
पुलिस अब पूरे नेटवर्क की परतें खोलने में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में यह मामला एक सुनियोजित ठगी रैकेट का हिस्सा लगता है जिसमें कई राज्य के युवकों को निशाना बनाया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस रैकेट में और कितने लोग शामिल हैं और क्या इस तरह की अन्य घटनाएं भी सामने आ सकती हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें