सोहराब आलम/मोतीहारी। पूर्वी चंपारण के संग्रामपुर प्रखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था की लापरवाही एक बार फिर सवालों के घेरे में है। यहां एक सामान्य बीमारी खांसी और सीने के दर्द का इलाज कराने पहुंचे ग्रामीण को डॉक्टर द्वारा डॉग बाइट का टीका दे दिया गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पूरा क्षेत्र स्वास्थ्य विभाग की कामकाज पर सवाल उठाने लगा है।
मरीज का दावा
28 नवंबर को संग्रामपुर पीएचसी पहुंचे रामकिशुन राम ने सीने में दर्द और खांसी की शिकायत दर्ज कराई। पर्चा सुबह 11 बजकर 04 मिनट पर काटा गया। मरीज के अनुसार उसने सिर्फ कफ और चेस्ट पेन की बात कही थी, लेकिन जब उसे दी गई दवा का पर्चा गांव के लोगों ने देखा तो उसमें Provisional Diagnosis में Dog Bite लिखा था और Rabies Vaccine का पहला डोज दिए जाने का उल्लेख भी। मरीज ने बताया कि यह देखकर उसके पैर तले जमीन खिसक गई, क्योंकि उसने कुत्ता काटने की बात कभी कही ही नहीं। डॉग बाइट की सुई लगने के बाद वह अनहोनी की आशंका से मरीज के अंदर डर का माहौल बना हुआ है।
पीएचसी प्रभारी का पलटवार
संग्रामपुर पीएचसी प्रभारी डॉ. पंकज कुमार ने मामले को साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि उनके नाम पर पर्चा कैसे जारी हुआ, यह जांच का विषय है। उनका दावा है कि कुछ अस्पताल कर्मी जानबूझकर मेरा नाम गलत तरीके से पर्चा पर चढ़ा रहे है मामले की शिकायत स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी की है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

