![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
सोहराब आलम, मोतिहारी. Motihari News: मोतिहारी पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है. पिछले दिनों सैकड़ों अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चला चुकी जिला पुलिस ने अब 124 कुख्यात अपराधियों की लिस्ट जारी करते हुए उनपर 14 लाख 90 हजार के इनाम की घोषणा की है.
अपराधियों को दिया 10 दिन का समय
मोतीहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने कल गुरुवार को 124 अपराधियों के खिलाफ करीब 15 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया है. पुलिस ने 124 अपराधियों को सरेंडर करने के लिए 10 दिन का समय दिया है. या तो वो जल्द से जल्द सरेंडर करें वरना उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाएगा.
फरार चल रहे हैं 124 अपराधी
बता दें कि जिले के अलग-अलग थानों के 124 अपराधी लंबे समय से फरार चल रहे हैं. इन अपराधियों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करने की फैसला किया है. फरार अपराधियों पर 5000 से 30000 हजार रुपये का इनाम रखा गया है.
बता दें कि बीते तीन महीने में मोतीहारी पुलिस द्वारा 220 अपराधियों पर इनाम की घोषणा की गई थ, जिनमें से 40 अपराधी गिरफ्तार किए गए थे. वहीं, 40 अपराधियों ने सरेंडर किया था. शेष अपराधियों के घर पर बुलडोजर से कुर्की की कार्रवाई की गई थी.
ये भी पढ़ें- ‘रक्षक नहीं भक्षक बन गई है…’, सुबह-सुबह बिहार पुलिस और CM नीतीश पर भड़के तेजस्वी यादव, जानें पूरा मामला?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें