सोहराब आलम, मोतिहारी. 42 Accused Arrested: मोतिहारी एसपी के निर्देश के पर पुलिस पिटाई मामले पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पिछले कुछ दिनों में पुलिस पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने क कुल 42 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनमें पहाड़पुर में पुलिस के साथ मारपीट करने वाले भी आरोपी शामिल हैं.

जानें क्या है पूरा मामला?

दरअसल कल शुक्रवार को पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर में ग्रामीणों ने एक उपनिरीक्षक समेत दो पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया था, जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गए थे. मोतिहारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक पहाड़पुर थाने से पुलिस की एक टीम अपहृता की बरामदगी एवं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लिपनी गांव गई थी, जहां शम्भु प्रसाद एवं उनके परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था.

ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2024: बिहार के इस जिले में दिखा धार्मिक समरसता का अनोखा उदाहरण, यहां छठ पूजा के लिए मुस्लिम महिलाएं बना रही विशेष चूल्हे

जल्द कार्रवाई करने का निर्देश

पुलिस टीम पर हमला को मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने संज्ञान में लिया और पूरे जिले में एस ड्राइव चला कर अब तक पुलिस पर हमला मामले में फरार चल रहे 42 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर हवालात में डलवा दिया. एसपी ने डीएसपी को पहाड़पुर पुलिस हमला कांड में त्वरित कार्रवाई करते हुए जल्द ही चार्जशीट जमा करने को कहा ताकि दोषियों को सजा दिलाई जा सके.

ये भी पढ़ें- लालू यादव को किसने किया नजरबंद?, RJD चीफ का पता ढूंढ रहे नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर लगाया ये बड़ा आरोप

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H