सोहराब आलम, मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिले के साइबर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी न केवल बिहार बल्कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, तेलंगाना और महाराष्ट्र जैसे विभिन्न राज्यों में साइबर ठगी का काम कर रहे थे।
फर्जी अकाउंट बनाकर करते थे ठगी
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि इन अपराधियों के बैंक खातों से करोड़ों रुपये का लेन-देन किया गया है। सभी गिरफ्तार आरोपी पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जाते हैं।
साइबर डीएसपी अभिनव पाराशर ने जानकारी दी कि, ये लोग फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर लोगों से ठगी करते थे। ठगे गए पैसों को अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर उनका लेन-देन किया जाता था।
छानबीन में जुटी पुलिस
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 9 मोबाइल फोन, कई बैंक पासबुक, बायोमैट्रिक मशीन और क्यूआर कोड जब्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिलशान अहमद, आशिक जमाल, शिभू तिवारी, संदीप कुमार, रविरंजन कुमार और इरशाद के रूप में हुई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें