Bihar News: मोतिहारी पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। जिला पुलिस ने 10 हजारा के इनामी भू-माफिया व कांग्रेस नेता हरि सिंह को पटना से गिरफ्तार कर लिया है। हरि सिंह मोतिहारी नगर निगम के वार्ड संख्या 39 की पार्षद रिंकू रानी के पति हैं। दरअसल मोतिहारी पुलिस इन दिनों वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर मुहिम चला रही है। इसी क्रम में मोतिहारी एसपी ने फरार चल रहे भू माफिया हरि सिंह पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था।
पुलिस ने भू-माफिया हरि सिंह को उनके बेटे के साथ गिरफ्तार किया है। पटना पुलिस की मदद से छतौनी थाना पुलिस के हाथ यह सफलता हाथ लगी है। जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेता हरि सिंह पर छतौनी थाना क्षेत्र में जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप है। हरि सिंह पर छतौनी थाने में पहले से चार केस दर्ज हैं। पीड़ित पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी।
गौरतलब है कि मोतिहारी में अपराध और अवैध कब्जे के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई ने राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। इससे पहले मोतिहारी एसपी ने राजद नेता देवा गुप्ता के ऊपर इनाम की घोषणा की थी। वहीं, अब फरारी काट रहे कांग्रेस नेता हरि सिंह की गिरफ्तारी की गई है। पुलिस अधीक्षक ने इनपर भी 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
ये भी पढ़ें- हिजाब विवाद को लेकर सुर्खियों में आईं नुसरत परवीन ने ज्वाइन की नौकरी, विभाग में दिया अपना योगदान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


