सोहराब आलम/मोतिहारी। जिले के केसरिया थाना क्षेत्र में पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी आपराधिक घटना टल गई। केसरिया थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडे को गुप्त सूचना मिली थी कि सिसवा पटना पेट्रोल पंप के पास कुछ युवक हथियारों के साथ इकट्ठा होकर आपसी झड़प की तैयारी कर रहे हैं।

डीएसपी के नेतृत्व में बनी विशेष टीम

सूचना की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष ने तुरंत वरीय अधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद चकिया डीएसपी संतोष कुमार के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसने बिना समय गंवाए छापेमारी की योजना बनाई।

छापेमारी में दो युवक गिरफ्तार

पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी कर केसरिया थाना क्षेत्र के निवासी रूपेश कुमार और निशांत कुमार शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से एक नली बंदूक, दो देशी कट्टा, छह जिंदा कारतूस और दो चाकू बरामद किए गए।

पूछताछ जारी, अन्य की तलाश

इस मामले में केसरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह जानने में जुटी है कि हथियार कहां से आए, झगड़े की वजह क्या थी और इस साजिश में और कौन लोग शामिल थे।

पुलिस ने दिया सख्त संदेश

थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडे ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर अन्य संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।