सोहराब आलम/ मोतिहारी, पूर्वी चंपारण। झरोखर थाना क्षेत्र में सक्रिय शटर कटवा गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी के दो महंगे एप्पल आईफोन बरामद किए हैं। यह कार्रवाई न सिर्फ स्थानीय बल्कि अंतरराज्यीय चोरी गिरोह के नेटवर्क का भी खुलासा करती है।
चोरी के मोबाइल बेचे जा रहे हैं
सिकरहना डीएसपी के अनुसार, झरोखर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि अठमुहान गांव में चोरी के मोबाइल बेचे जा रहे हैं। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी जावेद आलम (पिता स्व. अफजल मियां, निवासी अठमुहान, थाना झरोखर) को मौके से गिरफ्तार किया। उसके पास से बरामद दोनों आईफोन की जांच में पता चला कि वे 7 अगस्त 2025 को झारखंड की राजधानी रांची स्थित Majestic Gadgets Pvt. Ltd. नामक दुकान से चोरी हुए थे।
एप्पल मोबाइल चोरी हुए थे
दुकान से करीब 30 लाख रुपये मूल्य के एप्पल मोबाइल चोरी हुए थे, जिनका मामला झारखंड कोतवाली थाना में कांड संख्या 195/25 के तहत दर्ज है। बरामद मोबाइल के IMEI नंबर इस मामले से मेल खाते हैं। जावेद आलम की गिरफ्तारी के बाद झरोखर थाना में कांड संख्या 212/25 दर्ज कर उसे 48 घंटे की न्यायिक रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई।
पहले भी गिरफ्तार किया
तकनीकी जांच और आरोपी के बयान के आधार पर पुलिस ने 12 अगस्त 2025 को गिरोह के एक अन्य सदस्य जितन पासवान (पिता वीरा पासवान, निवासी बसंतखुर्द, थाना सुप्पी, जिला सीतामढ़ी) को भी गिरफ्तार किया।
लगातार छापेमारी जारी
पुलिस ने बताया कि मामले की सूचना झारखंड पुलिस को दे दी गई है और दोनों राज्यों की पुलिस आपसी समन्वय से कार्रवाई कर रही है। गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान हो चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें