सोहराब आलम/मोतिहारी: पुलिस अब पशुओं और पक्षियों की तस्करी पर भी लगाम लगाने का बड़ा प्लान बनाया है. नेपाल में चल रहे गाड़ी भाई मेले में काफी संख्या में बिहार से पशु और पक्षियों को श्रद्धालुओं द्वारा ले जाया जा रहा है. जिसको लेकर मोतिहारी पुलिस प्रशासन ने बड़ी रणनीति बनाई है और हर स्थान को विशेष रूप से चेकिंग पोस्ट बनाकर उसको पकड़ रही है. 

पशु तस्कर गिरफ्तार

दरअसल, महुअवा, कुण्डवा चैनपुर, भेलाही, हरैया, आदापुर, हरपुरन के साथ-साथ दर्जनों पुलिस थानों और चेक प्वाइंट पर गश्ती बढ़ाने और पशुओं व चिड़ियों को पकड़ने का अभियान चालू की है. अभियान को लेकर पुलिस ने 50-100 पशु व चिड़िया और 10-15 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. 

बनाई गई विशेष रणनीति 

मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पशुओं और चिड़ियों की तस्करी पर पूर्णता लगाम लगाने के लिए सभी थानों को  अलर्ट कर दिया गया है. काफी संख्या में पशु पक्षी के साथ तस्करों को भी पकड़ा जा रहा है. नेपाल में बड़े पैमाने पर पशु पक्षियों की तस्करी करने वाले गैंग सक्रिय हैं, जिनको पकड़ने के लिए विशेष रणनीति बनाई गई है. वहीं, नेपाल सीमा वाले इलाकों में सभी थानों को विशेष रूप से चौकस रहने के लिए बोला गया है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: सारण में 4 युवतियां हुई गायब, परिजन बोले- शादी की नीयत से हुआ अपहरण