सोहराब आलम/पूर्वी चंपारण: जिले की मोतिहारी पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब बनाने वालों को खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. गांव-गांव खेत खलिहान सभी जगह छापेमारी कर देशी निर्मित शराब को विनष्ट किया जा रहा है, लेकिन इस बीच मोतिहारी नगर पुलिस और उत्पाद पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के हेनरी बाजार से बड़ी मात्रा में नौसादर बरामद किया है. जिसके मिश्रण से देशी शराब बनाने का कार्य बड़े पैमाने पर चल रहा है.

40 बोरा नौसादर बरामद 

दरअसल, पुलिस को यह जानकारी मिली है कि देशी शराब बनाने के लिए बड़ी मात्रा में गुड़ और नौसादर का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसको लेकर मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर सदर डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गई और उत्पाद विभाग के साथ शहर के हेनरी बाजार में गुड़ के दुकानों में छापेमारी की गई. जिसमें एक दुकान से लगभग 40 बोरा नौसादर बरामद किया गया. वहीं, सदर एसडीपीओ शिखर चौधरी ने बताया कि जब्त नौसादर को देशी शराब बनाने में इस्तेमाल किया जाता है, जो काफी खतरनाक होता है. अब इस मामले में कारोबारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: धक्का मारकर स्टार्ट हुई पुलिस की गाड़ी, छापेमारी करने गई थी पुलिस की टीम