सोहराब आलम, मोतिहारी। बिहार चुनाव को लेकर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता के घर छापेमारी की है। इस छापेमारी में पुलिस ने राजन हत्याकांड के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचना सुबोध यादव के रूप में हुई है, जो चिरैया के मोहदीपुर का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार सुबोध के विरुद्ध पूर्व में भी दो आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।

चुनावी मैदान में पति-पत्नी आमने सामने

आपको बता दें कि मोतिहारी सीट पर राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता और उनकी पत्नी प्रीति कुमारी (निर्दलीय प्रत्याशी) आमने-सामने हैं। प्रीति कुमारी मौजूदा समय में नगर निगम की मेयर भी हैं। पति-पत्नी के एक ही सीट से चुनाव लड़ने की खबर फैलते ही मोतिहारी के राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। माना जा रहा है कि टिकट बंटवारे को लेकर परिवार के भीतर मतभेद उभर आए हैं। इसके चलते प्रीति कुमारी ने पार्टी से अलग होकर निर्दलीय रूप में चुनावी दांव खेला है।

खबर अपडेट हो रही है…