सोहराब आलम, मोतिहारी। बिहार चुनाव को लेकर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता के घर छापेमारी की है। इस छापेमारी में पुलिस ने राजन हत्याकांड के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचना सुबोध यादव के रूप में हुई है, जो चिरैया थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार सुबोध के विरुद्ध पूर्व में भी दो आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
मोतिहारी पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
दरअसल एसपी स्वर्ण प्रभात को गुप्त सूचना मिली थी कि राजन हत्याकांड का अभियुक्त सुबोध यादव राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता के घर में छुपा हुआ है, जिसके बाद एसपी ने छतौनी और नगर थाना की पुलिस ने छापेमारी करते हुए, सुबोध यादव को गिरफ़्तार किया है, जिसे नगर थाना लाकर पूछताछ किया जा रहा है।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि, सुबोध यादव चिरैया थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव का रहने वाला है, राजन हत्याकांड के अलावा उसके ऊपर पूर्व से दो और आपराधिक मामले दर्ज हैं। राजन हत्याकांड में उसकी पुलिस काफ़ी बेसब्री से तलाश कर रही थी, इसी बीच सूचना मिली कि वह राजद प्रत्याशी के घर पे छुपा हुआ है, जिसके बाद छापेमारी कर उसे गिरफ़्तार किया गया है।
२९ अप्रैल को हुई थी राजन की हत्या
बता दें कि २९ अप्रैल की रात महाबीरी झंडा से वापसी के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता राजन की चाक़ू मारकर हत्या की गई थी, जिसमें उसके पिता के आवेदन पर राजा सिंह सहित 9 को नामजद अभियुक्त बनाया गया था, जिस केस के अनुसंधान के दौरान देवा गुप्ता, सुबोध यादव सहित कई लोगों के भी नाम सामने आए थे, जिसमें राजद नेता देवा गुप्ता ने हाई कोर्ट से अपने गिरफ्तारी पर रोक लगवा लिया था, उसी मामले में सुबोध की गिरफ्तारी हुई है।
चुनावी मैदान में पति-पत्नी आमने सामने
आपको बता दें कि मोतिहारी सीट पर राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता और उनकी पत्नी प्रीति कुमारी (निर्दलीय प्रत्याशी) आमने-सामने हैं। प्रीति कुमारी मौजूदा समय में नगर निगम की मेयर भी हैं। पति-पत्नी के एक ही सीट से चुनाव लड़ने की खबर फैलते ही मोतिहारी के राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। माना जा रहा है कि टिकट बंटवारे को लेकर परिवार के भीतर मतभेद उभर आए हैं। इसके चलते प्रीति कुमारी ने पार्टी से अलग होकर निर्दलीय रूप में चुनावी दांव खेला है।
ये भी पढ़ें- ‘अलीनगर को बनाएंगे आदर्श नगर’, मतदान से पहले बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर का बड़ा बयान, खुद को बताया PM मोदी का दूत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

