सोहराब आलम/पूर्वी चंपारण। मोतिहारी में कर चोरी के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। शहर के हवाई अड्डा के सामने स्थित एक कबाड़ दुकान में सेल टैक्स विभाग की टीम ने छापेमारी की। यह कार्रवाई वाणिज्य कर विभाग के निर्देश पर की गई जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
कर चोरी का आरोप
जानकारी के अनुसार कबाड़ दुकानदार मनोज यादव पर लंबे समय से कर चोरी करने का आरोप था। शिकायत मिलने के बाद सेल टैक्स अधिकारियों ने पूरी तैयारी के साथ कार्रवाई की और दलबल के साथ दुकान पर पहुंचे। अधिकारियों को आशंका है कि कबाड़ के कारोबार में बड़े पैमाने पर लेन-देन छिपाकर सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाया जा रहा था।
कागजातों की गहन जांच जारी
छापेमारी के दौरान दुकान में मौजूद खरीद-बिक्री से जुड़े कागजात, बिल, रजिस्टर और अन्य दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि कई अहम कागजातों में गड़बड़ी पाई गई है। अधिकारियों ने कंप्यूटर रिकॉर्ड और स्टॉक का भी मिलान शुरू कर दिया है।
कई अधिकारी पहुंचे
मामले की गंभीरता को देखते हुए वाणिज्य कर आयुक्त समेत कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही कर चोरी की वास्तविक राशि का खुलासा हो सकेगा। दोषी पाए जाने पर दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



