सोहराब आलम/मोतिहारी। पूर्वी चम्पारण जिले के मोतिहारी अंतर्गत सुगौली प्रखंड के छपरा बहास पंचायत स्थित दुबे टोला वार्ड नंबर एक में रविवार को शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इस आगलगी की घटना में ताहीर मियां का फूस का मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग इतनी तेजी से फैली कि परिवार को संभलने तक का मौका नहीं मिला।

बेटियों की शादी की तैयारी पर फिरा पानी

पीड़ित ताहीर मियां के घर बेटियों की शादी तय थी जिसकी तैयारी के लिए वर्षों से सामान जुटाया गया था। शादी के लिए रखे गए कपड़े, गहने, बर्तन, फर्नीचर, नकद राशि और जरूरी कागजात आग की चपेट में आकर पूरी तरह नष्ट हो गए। इस हादसे से परिवार की वर्षों की मेहनत पल भर में खत्म हो गई।

ग्रामीणों और दमकल विभाग ने की कोशिश

आग लगते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन लपटें इतनी विकराल थीं कि आग पर काबू पाना संभव नहीं हो सका। सूचना मिलने पर अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया तब तक घर का सारा सामान जल चुका था।

प्रशासन ने दिया मदद का भरोसा

घटना के बाद पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है और बेटियों की शादी को लेकर चिंता बढ़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल सहायता की मांग की है। इस संबंध में अंचलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित परिवार को सरकारी आपदा सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। प्रशासन की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है।