सोहराब आलम/ पूर्वी चंपारण। मोतिहारी के हरसिद्धि प्रखंड के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक का ऑर्केस्ट्रा की नर्तकियों के साथ डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो शिक्षक के पट्टीदारों के घर आयोजित छठी समारोह का है जहां मेहमानों के मनोरंजन के लिए ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम रखा गया था। देर रात जैसे-जैसे कार्यक्रम आगे बढ़ा उसका माहौल कथित रूप से उग्र होता गया।
अश्लील गानों पर डांस और नोट उड़ाने का आरोप
वायरल वीडियो में शिक्षक को नर्तकियों के साथ भोजपुरी के आपत्तिजनक गीतों पर डांस करते और उन पर नोट उड़ाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में वे नर्तकियों का हाथ पकड़कर ठुमके भी लगाते हुए दिखाई दे रहे है। बताया जा रहा है कि वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। शिक्षक का नाम मधुसूदन सिंह बताया जा रहा है और वे हरसिद्धि प्रखंड के कंछेदवा प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत बताए जाते है हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी नही हुई है। वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है। लोगों का कहना है कि शिक्षक समाज में आदर्श की भूमिका निभाते है और बच्चों के संस्कार निर्माण की जिम्मेदारी उन पर होती है। ऐसे में इस तरह का आचरण बच्चों व समाज पर गलत प्रभाव डाल सकता है।
शिक्षा विभाग ने लिया संज्ञान
प्रभारी बीईओ ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी उन्हें मिल चुकी है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


