सोहराब आलम/ मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)। जिले में इन दिनों चोरी की घटनाओं ने पुलिस-प्रशासन की नींद उड़ा दी है। आए दिन हो रही वारदातों ने आम लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ताजा मामला मेहसी थाना क्षेत्र के सुलशाबाद गांव का है, जहां चोरों ने एक घर में धावा बोलकर लाखों का सामान उड़ा लिया।
वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए
जानकारी के मुताबिक, चंद्र प्रकाश ठाकुर के घर पर देर रात चोरों ने खिड़की का ग्रिल तोड़कर प्रवेश किया। इसके बाद उन्होंने अलमारी को तोड़कर उसमें रखे गहने, जेवरात और नगद रुपये पर हाथ साफ कर दिया। अनुमान है कि चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब 8 से 10 लाख रुपये के बीच है। घटना के समय घर के लोग सोए हुए थे और चोर बड़ी चालाकी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई वारदात
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोरी की तस्वीरें अब सामने आ चुकी हैं, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह चोर योजना बनाकर घर में दाखिल हुए और कीमती सामान लेकर निकल गए। इसके बावजूद पुलिस अब तक किसी आरोपी को पकड़ नहीं पाई है।
घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दे दी
पीड़ित परिवार ने बताया कि उन्होंने घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दे दी है और सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा है। बावजूद इसके अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है। इलाके के लोग पुलिस की सुस्ती पर सवाल उठा रहे हैं और आशंका जता रहे हैं कि अगर ऐसी घटनाओं पर रोक नहीं लगी, तो अपराधियों के हौसले और बुलंद होंगे।
ट्रेन की चपेट में आईं 3 दर्जन से ज्यादा बकरियां
उधर जिले के कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के गुरहनवा स्टेशन के पास शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां रेलवे ट्रैक पार कर रही करीब तीन दर्जन से अधिक बकरियां रक्सौल से सीतामढ़ी जा रही बीसीएन ट्रेन की चपेट में आ गईं। तेज रफ्तार ट्रेन से टकराने के बाद कई बकरियों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और तुरंत रेलवे अधिकारियों को सूचना दी। बताया जाता है कि गुरहनवा इलाके में बड़ी संख्या में ग्रामीण मवेशी पालते हैं और ट्रैक पार करने के दौरान यह दर्दनाक घटना घटी।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें