सोहराब आलम/मोतिहारी। जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। ढाका थाना क्षेत्र के बरेवा चौक के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।
हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान जमुनिया गांव निवासी 38 वर्षीय सज्जाद आलम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह अपनी बाइक से बरेवा की ओर जा रहे थे।

पीछे से आई ट्रैक्टर ने मारी टक्कर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रैक्टर ने सज्जाद आलम की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

घायल युवक तड़पता रहा, भीड़ बनी रही तमाशबीन

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए, लेकिन घायल युवक काफी देर तक सड़क पर तड़पता रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि समय पर मदद मिलती तो उसकी जान बच सकती थी।

अस्पताल ले जाने के दौरान मौत

सूचना मिलने पर ढाका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल ले जाने लगी, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। ढाका थानाध्यक्ष राजरूप राय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने दुर्घटना में शामिल ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

परिवार में मचा कोहराम

इस हादसे के बाद मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई और सड़क सुरक्षा के ठोस इंतजाम की मांग की है।