सोहराब आलम/मोतिहारी। जिले की ट्रैफिक पुलिस अब पूरी तरह हाईटेक हो गई है। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अब कैमरों की पैनी नजर रहेगी। नियम तोड़ने के बाद पुलिस से बहस या अभद्र व्यवहार करना अब लोगों को भारी पड़ सकता है क्योंकि पुलिसकर्मियों के कंधों पर बॉडी वॉर्न कैमरे लगाए गए हैं जो हर गतिविधि को रिकॉर्ड करेंगे।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने किया हाईटेक व्यवस्था का शुभारंभ
आज मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्वर्ण प्रभात ने जिले के ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को आधुनिक ट्रैफिक उपकरणों से लैस किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों को बॉडी वॉर्न कैमरा भी दिया गया जिससे ड्यूटी के दौरान होने वाली पूरी कार्रवाई रिकॉर्ड की जा सकेगी।
बहस करने वालों की हरकत होगी कैमरे में कैद
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जो लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करेंगे और पुलिसकर्मियों से बकझक या दुर्व्यवहार करेंगे उनकी पूरी गतिविधि बॉडी वॉर्न कैमरे में कैद होगी। ऐसे मामलों में सबूत के आधार पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अनुमंडलीय शहरों में भी सुदृढ़ होगी ट्रैफिक व्यवस्था
एसपी ने कहा कि जिले के सभी अनुमंडलीय शहरों में भी ट्रैफिक व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। हाईटेक तकनीक के जरिए ट्रैफिक नियंत्रण को पारदर्शी, निष्पक्ष और प्रभावी बनाया जाएगा जिससे आम लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिल सके।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



