सोहराब आलम / मोतिहारी पूर्वी चम्पारण मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण)। जिले में गुरुवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। जेल गेट के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने सात वर्षीय मासूम आदित्य कुमार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया। आदित्य की पहचान ओल्हा नवादा फतुहा निवासी रामबाबू शाह के पुत्र के रूप में हुई है। उसके पिता जेल गेट के पास सत्तू का छोटा-सा दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। बताया जा रहा है कि आदित्य अपने पिता की दुकान के सामने खड़ा था, तभी मजुराहा की ओर से आ रही बेकाबू बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे ने आदित्य के परिवार पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया है।
तेज रफ्तार और लापरवाही बनी मौत की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक चालक न केवल तेज़ रफ्तार में था बल्कि लापरवाही से खतरनाक तरीके से वाहन चला रहा था। मेडिकल और ट्रेनिंग रोड की तरह इस इलाके में भी अक्सर लापरवाह ड्राइविंग होती रहती है। स्थानीय लोग लंबे समय से इसकी शिकायत कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
प्रशासन पर उठे सवाल
हादसे के बाद इलाके के लोगों में भारी आक्रोश है। बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुटे और पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए। लोगों का कहना है कि जेल गेट जैसे संवेदनशील इलाके में लगातार पुलिस गश्ती होनी चाहिए, लेकिन यहाँ पुलिस की मौजूदगी नाम मात्र की है। यही लापरवाही आखिरकार मासूम की जान ले गई।
लोगों की मांग
आदित्य की मौत ने उसके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। पिता रामबाबू शाह, जो सत्तू बेचकर किसी तरह परिवार का गुजारा करते हैं, अब बेटे की असमय मौत से टूट गए हैं। मोहल्ले के लोग बताते हैं कि आदित्य चंचल और होनहार बच्चा था। उसके जाने से पूरे परिवार के सपने बिखर गए। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी चालक को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें