सोहराब आलम/ मोतिहारी पूर्वी चम्पारण। जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकर सरैया गांव में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 6 वर्षीय मासूम रौशन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव निवासी प्रदीप शर्मा के पुत्र के रूप में की गई है।
चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रोशन सड़क पार कर रहा था तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। हादसे की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। गुस्साए लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और ट्रक के शीशे तोड़ डाले। बाद में चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
कानूनी कार्रवाई की जाएगी
सूचना मिलने पर तुरकौलिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा ट्रक व चालक को थाने ले जाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मां का रो-रो कर बुरा हाल
इधर, मासूम की मौत की खबर मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया। मां का रो-रो कर बुरा हाल है और वह बार-बार बेहोश हो जा रही हैं। गांव में मातम का माहौल है और हर आंख नम है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगे और इस हादसे के लिए जिम्मेदार ट्रक चालक पर सख्त कार्रवाई की जाए।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें