सोहराब आलम/ मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। विवाह भवन निर्माण कार्य में जुटा एक मजदूर ऊंचाई से गिरकर मौके पर ही मौत के शिकार हो गया। घटना छगराहा स्थित वाटर पार्क के पास सिंह पेट्रोल पंप के पीछे हुई। मृतक की पहचान पश्चिमी चंपारण के मझौलिया थाना क्षेत्र अमवा मन बैरागी टोला निवासी राजदेव राउत (पुत्र स्व. चौधूर राउत) के रूप में हुई है। राजदेव रोज की तरह सुबह काम पर आया था। लेकिन काम के दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से वह निर्माणाधीन भवन से नीचे गिर पड़ा।
मौके पर ही चली गई जान
आसपास मौजूद अन्य मजदूर और स्थानीय लोग तुरंत उसकी ओर दौड़े और उसे उठाया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
सूचना पर सुगौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोतिहारी सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुगौली थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल मृतक के परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
परिवार में मातम
हादसे की खबर सुनते ही मृतक का परिवार घटनास्थल पर पहुंचा और कोहराम मच गया। स्थानीय लोग गमगीन हो उठे। उन्होंने कहा कि मजदूर वर्ग रोज़ी-रोटी के लिए जोखिम भरे काम करता है। लेकिन निर्माण कार्यों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती हैं।
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
इस हादसे ने एक बार फिर निर्माण स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करना ठेकेदार और प्रशासन दोनों की जिम्मेदारी है, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें