रायपुर। भाजपा के फायर ब्रांड प्रवक्ता संबित पात्रा की पोस्ट पर न बवाल थमने का नाम ले रहा है ना ही पात्रा थमने को तैयार दिख रहे हैं। पात्रा की गिरफ्तारी की मांग वाला हैशटैग #ArrestSambitPatra लगातार दूसरे दिन भी टॉप ट्रेंड कर रहा है।
इधर, इस हैशटैग के साथ पात्रा के खिलाफ मैदान में देश के वरिष्ठतम नेताओं में से एक मोतीलाल वोरा भी कूद पड़े हैं। मोतीलाल वोरा ने ट्वीट करके पात्रा की पोस्ट को दंगे भड़काने वाला कानूनी रूप से जुर्म बताया है।
इस पर संबित ने रात को करीब 12.30 बजे पलटवार किया। संबित ने मोतीलाल वोरा पर मां-बेटे ( सोनिया-राहुल) के साथ संलिप्त रहने का आरोप लगाया है। उन्होने वोरा से उनकी चिंता करने को कहा है।
दरअसल, संबित पात्रा ने कुछ दिन पहले अपने ट्विटर पर एक पोस्टर जारी किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि अगर कोरोना कांग्रेस के शासनकाल में आया होता तो मास्क, सेनेटाइजर और वायरस रिसर्च घोटाला हो जाता। इस पोस्टर में कॉन्ग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्रियों राजीव गाँधी और जवाहरलाल नेहरू की तस्वीरों वाला एक कोलाज डाल दिया।
इस पोस्ट पर युथ कांग्रेस भड़क गई। युथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने दिल्ली में संबित के खिलाफ तहरीर दे दी। इसके बाद यूथ कांग्रेस सम्बित के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में रिपोर्ट लिखाने लगी। छत्तीसगढ़ में भी यूथ कांग्रेस ने रपट लिखायी है।
उधर, सोशल मीडिया पर भी संबित घिर गए। उन्होंने हैशटैग #Expose RajivGandhi चलाया लेकिन ये चल नहीं पाया। इस पर उन्हें सम्भवतः अपने ही आईटी सेल का समर्थन नहीं मिल पाया। हालाकिं उनके समर्थकों ने हैशटैग #मैं_भी_संबित__पात्रा और #WeStandWithSambitPatra को ट्रेंड ज़रुर कराया।
लेकिन ट्विटर की दुनिया से अलग अब वे मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस ने उनके खिलाफ रपट पर पूछताछ के लिए नोटिस जारी कर दिया है।