रायपुर। छत्तीसगढ़ में राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा के बयान के बाद कांग्रेस के भीतर और बाहर बस यही चर्चा है कि क्या सीएम पद का उम्मीदवार भूपेश बघेल ही होगा. हालांकि इस बयान पर कोई भी नेता खुलकर कुछ भी नहीं कह रहा है. ये और बात है कि नेता-प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने जरूर ये कहा कि प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्वकर्ता होने के नाते वे तो स्वाभिवक दावेदार हो जाते हैं.
लेकिन आज कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और मोतीलाल वोरा के पुत्र अरुण वोरा ने कहा कि सीएम पद का उम्मीदवार आलाकमान तय करता है, वही करेगा. वैसे उन्होंने भूपेश बघेल की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी जी तोड़ मेहनत कर रही है. फिलहाल हम सबका काम है कांग्रेस की सरकार बनाना. भूपेश बघेल प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्तवकर्ता है, हम सब उनके साथ सरकार बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं. इस साल कांग्रेस की सरकार जरूर बनेगी.
वहीं उन्होंने ये भी कहा कि छत्तीसगढ़ में मुकाबला सिर्फ भाजपा और कांग्रेस के बीच में है बाकी पार्टियां सिर्फ संघर्ष कर रही है. मुकाबले में जोगी कहीं नहीं है.. उन्होंने ये भी कहां कि कांग्रेस की सरकार बन रही है और लगता कि सीएम इससे भयभीत हो गए है. आपको बता दे कि सीएम ने मारवाही में पत्रकारों से चर्चा में कहा था कि 2018 विधानसभा चुनाव त्रिकोणीय हो सकता है. इसके जवाब में अरुण वोरा ने ये बयान दिया.