आकाश श्रीवास्तव, नीमच। कहते हैं कि जब कोई कुछ कर गुजरने का सोच लेता है तो कायनात भी उसे वह मुकाम हासिल करा देती हैं। लाख बाधाएं रास्ता रोके तो भी मंजिल मिल ही जाती हैं। नीमच जिले के मनासा में ऐसा ही एक वाकिया सामने आया है। यहां द्वारकापुरी धर्मशाला के सामने पानी पुरी का ठेला लगाने वाले देवेंद्र चौधरी के बेटे रविकांत ने एयर फोर्स में पायलट बनने का सपना पाला था, जिसे वह अपने पिता के साथ ठेले पर पानीपुरी बेचकर साकार करने में लगा हुआ था।
रविकांत पढ़ाई के साथ पानी पूरी के व्यवसाय में अपने पिता की मदद कर रहा था उसकी लगन और मेहनत अब रंग लाई है। रविकांत का भारतीय वायुसेना में पायलट के लिए चयन हुआ है। रविकांत की उपलब्धि से मनासा गौरवान्वित हो रहा है। पानीपुरी का ठेला लगाने वाले का बेटा इस मुकाम पर पहुंचा है। युवाओं और तमाम लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है।
रविकांत की कठिन परिश्रम के साथ-साथ पिता का भी पढ़ाई के लिए हर तरीके से सपोर्ट करना माता पिता के लिए भी एक उदाहरण है जो अपने बच्चों का भविष्य बनाना चाहते और हालातों का बहाना नहीं बनाते हैं। रविकांत ने पढ़ाई के साथ-साथ पिता का हाथ बंटाया तो वहीं आर्थिक तंगी के बाद देवेंद्र ने भी बेटे की परवरिश और पढ़ाई में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। रविकांत के एयरपोर्ट में चयन होने पर लोगों और परिजनों ने खुशी जाहिर की। रमाकांत हैदराबाद में पायलट प्रशिक्षण के लिए रवाना होंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक