Moto Edge 50 Pro 5G : Motorola ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए Moto Edge 50 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. दमदार फीचर्स के साथ उतारे गए इस लेटेस्ट मोटोरोला स्मार्टफोन की खासियतों की बात करें तो ये फोन एआई प्रो ग्रैड कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च किया गया है. ये लेटेस्ट फोन दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो 1.5k रिजॉल्यूशन और 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट जैसी खूबियों के साथ मिलेगा.
मोटोरोला ने अपने इस एआई फीचर्स वाले फोन को तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. यूज़र्स इस फोन को Moonlight Pearl, Luxe Lavender और Black Beauty कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इस फोन का वजन 186 ग्राम है. लिहाजा, यह बाकी फोन के मुकाबले में काफी हल्का भी है.
Moto Edge 50 Pro की कीमत
Motorola Edge 50 Pro को दो स्टोरेज वेरिएंट्स 8GB/12GB RAM और 256GB स्टोरेज में पेश किया गया है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है. वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 35,999 रुपये है. इस फोन को तीन कलर ऑप्शन Black Beauty, Lux Lavender और Moonlight Pearl में खरीद सकते हैं. फोन की खरीद पर कंपनी 2,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकेगा.
जानिए स्पेसिफिकेशन्स
Moto Edge 50 Pro में कंपनी ने 6.7-inch का pOLED डिस्प्ले दिया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन की पीक ब्राइटनेस 2000 Nits की है. डिवाइस Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 12GB तक RAM और 256GB का स्टोरेज मिलता है.
हैंडसेट Android 14 पर बेस्ड Hello UI पर काम करता है. कंपनी इसे तीन एंड्रॉयड अपडेट और चार साल का सिक्योरिटी अपडेट ऑफर करेगी. ऑप्टिक्स की बात करें, तो फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक टेलीफोटो लेंस मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है. फोन 125W की चार्जिंग, 50W के टर्बो पावर वायरलेस चार्जिंग और 10W की रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसे तीन कलर ऑप्शन- मूननाइट पर्ल, लक्स लैवेंडर और ब्लैक ब्यूटी में खरीद सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक