दिल्ली. मोटोरोला ने मोटो जी10 पावर को भारत में लांच कर दिया है. फोन पिछले मॉडल की तुलना में सस्ता है और हल्के स्पेसिफिकेशन्स लेकर आता है. इसकी कीमत 9999 रूपए रखी गई है. इस मोबाइल में 6,000 एमएएच की बैटरी मिलती है. लेनेवो के स्वामित्व वाली कंपनी ने इसमें स्नेपड्रेगन 460 चिपसेट इस्तेमाल किया है. फोन 4 जीबी रैम और क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है. इसमें एंड्रोयड 11 आउट-आफ-द-बाक्स मिलता है.
मोटो जी10 पावर के एकमात्र 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है. फोन को आरोरा ग्रे और ब्रीज ब्लू रंग के विकल्पों में लांच किया गया है. मोटो जी10 पावर की पहली सेल 16 मार्च को दोपहर 12 बजे से फ्लीपकार्ट पर शुरू होगी. सेल के समय यूजर्स को बैंक डिस्काउंट और नो-कास्ट ईएमआई जैसे आफर्स मिलने की भी संभावना है.
डुअल-सिम (नैनो) मोटो जी10 पावर एंड्रायड 11 पर काम करता है और इसमें 6.51-इंच का एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है. इसका आस्पेक्ट रेशियो 20ः9 है और यह एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग के साथ आता है. इसमें आक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 460 चिपसेट मिलता है, जो एंड्रेनो 610 जीपीयू और 4जीबी रैम के साथ जुड़ा है.
जाने क्या है फीचर
मोटो जी10 पावर में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है.
इसमें 64जीबी स्टोरेज मिलती है और फोन हाईब्रिड सिम स्लाट के साथ आता है, जिसके जरिए स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है. इसमें 6000 एमएएच बैटरी है, जो 20वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. बाक्स के अंदर कंपनी 20वाट चार्जर भी देती है. फोन आईपी52 वाटर रिपेलेंट सर्टिफिकेशन के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वोल्ट ब्लूटूथ 5.0, डुअल-बैंड वाई-फाई, 3-5एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं. फोन में एफएम रेडियो भी मिलता है.