Moto G54 5G: मोटोरोला (Motorola) G सीरीज के स्मार्टफोन यूजर्स के बीच काफी पॉप्युलर हैं. इस सीरीज में कंपनी कई शानदार हैंडसेट ऑफर करती है. अब मोटो अपनी इसी सीरीज के एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इस नए स्मार्टफोन का नाम Moto G54 5G है. पिछले हफ्ते आई लीक में इस अपकमिंग फोन के डिजाइन और कलर वेरिएंट को दिखाया गया था. अब लॉन्च से पहले एक और लीक आई है. इसमें Moto G54 के लगभग सारे स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया गया है. तो आइए जानते हैं कि कंपनी इस फोन में क्या कुछ खास ऑफर करने वाली है.
Moto G54 5G के स्पेसिफिकेशन
Appuals ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि Moto G54 6.5 इंच का फुल HD LCD डिस्प्ले देखने को मिल सकता है. इसकी स्क्रीन 2400 x 1080 pixels पिक्सल रेजलूशन सपोर्ट करेगी. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. अच्छी परफोर्मेंस के लिए फोन को MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर के साथ पेयर किया जाएगा. फोन को Android 13 पर आधारित MyUX के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि Moto G54 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें 8GB + 128GB और 12GB + 256GB मॉडल शामिल होंगे. वहीं, इस स्मार्टफोन को ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किए जाने की संभावना है.
Moto G54 5G बैटरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन दो कॉन्फिगरेशन ( 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज) में आएगा. Moto G54 5G में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी होगी. फोन Android 13 पर चलने की उम्मीद है.
Moto G54 5G कैमरा
Moto G54 5G में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसके पीछे, Moto G54 में OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का प्रमुख कैमरा और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस जिसका FOV 118 डिग्री है, होगा. मुख्य कैमरा 30fps और 60fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम होगा, जबकि अल्ट्रा-वाइड और सेल्फी कैमरा 30 fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग का समर्थन करेगा.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें