Moto X50 Ultra: मोटोरोला ने नया स्मार्टफोन Moto X50 Ultra लॉन्च किया है. चीन में पेश किया गया यह स्मार्टफोन OLED डिस्प्ले से लैस है. जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. इसमें 2500 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है. फोन 4500mAh बैटरी कैपिसिटी के साथ आता है. साथ में 125W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा इसमें सेफ्टी के लिए Corning Gorilla Glass Victus का प्रोटेक्शन है. साथ ही IP68 रेटिंग भी है जो इसे डस्ट और वॉटर रसिस्टेंस प्रदान करती है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और सभी खास फीचर्स के बारे में.

Motorola X50 Ultra के फीचर्स
जैसा कि नाम से साफ है मोटोरोला का यह Ultra स्मार्टफोन प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है. इसमें 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 2712 x 1220 पिक्सल है. मोटोरोला के इस फ्लैगशिप फोन का डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है. साथ ही, इसमें HDR 10+ और 2500 निट्स तक का पीक ब्राइटनेस सपोर्ट मिलता है.

Moto X50 Ultra में IP68 वाटर और डस्ट रेटिंग मिलता है. फोन के डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus दिया गया है. वहीं, बैक में वीगन लेदर और Nordic Wood वाला पैनल मिलता है. यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 16GB तक LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा. मोटोरोला का यह फोन Android 14 पर बेस्ड कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

Motorola X50 Ultra के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा मिलता है. इसके अलावा 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है. इस प्रीमियम फोन में तीसरा 64MP का टेलीफोटो कैमरा मिलता है, जो 3x ऑप्टिकल जूम और 100x सुपर डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का कैमरा मिलेगा.

कितनी है कीमत?
Motorola X50 Ultra तीन कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसका बेस वेरिएंट 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 3999 युआन (लगभग 46,240 रुपये) है. वहीं 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4299 युआन (लगभग 49,700 रुपये) है.स्मार्टफोन का तीसरा वेरिएंट 16GB RAM + 1TB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 4699 युआन (लगभग 54,334 रुपये) है. ये फोन तीन कलर ऑप्शन में आता है. कंपनी ने इसे चीन में लॉन्च किया है. भारत में इसके लॉन्च होने की अभी कोई जानकारी नहीं है.

यह भी पढ़ें : Xiaomi ने लॉन्च किया नया Redmi Note 13R, 50MP कैमरा और 5030mAh बैटरी समेत कई धांसू फीचर से लैस है ये स्मार्टफोन, जानिए कीमत और स्पेक्स