टेक डेस्क. अगर आप भी मोटोरोला का प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो ये आपके लिए सही समय है. कंपनी Moto G54 5G , Moto G84 5G, Moto G32, Moto E13 और Moto Edge 40 पर बंपर छूट दे रही है. तो चलिए आपको इन फोन्स पर मिलने वाले डिस्काउंट और इसकी नई कीमत से रू-ब-रू करवाते हैं.

Motorola Edge 40 Neo के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपए, वहीं 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपए थी. मोटोरोला की घोषणा के अनुसार, ये दोनों स्मार्टफोन अब 20,999 रुपए और 22,999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. वहीं डिस्काउंट के साथ इन्हें 19,999 और 21,999 में खरीदा जा सकेगा.

Moto G54 5G का 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपए में लिस्टेड था, वहीं 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 18,999 रुपए में लिस्टेड था. स्पेशल ऑफर के दौरान कंपनी Moto G54 के 8GB + 128GB वेरिएंट को 13,999 और 12GB + 256GB वेरिएंट को 15,999 रुपए में उपलब्ध करवा रही है.

Flipkart पर डिस्काउंट और बैंक ऑफर के साथ इन्हें 12,499 और 14,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा. Moto G84 5G को 19,999 रुपए में पेश किया गया था. वहीं सेल के दौरान यह 17,999 खरीदा जा सकेगा और अन्य ऑफर्स के बाद इसकी कीमत 16,999 रुपये होगी.

Motorola Edge 40 Neo फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले: फोन में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 360 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.5 इंच की pOLED डिस्प्ले है जो 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस और एचडीआर 10 प्लस सपोर्ट करती है.
चिपसेट: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7030 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.
बैटरी क्षमता: 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए मिलेगी जो 68 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है, दावा है कि केवल 15 मिनट से भी कम में ये फोन 50 फीसदी तक चार्ज हो सकता है.
कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा नाइट विजन कैमरा, साथ में 13 मेगापिक्सल (अल्ट्रा वाइड, मैक्रो और डेप्थ कैमरा) दिया गया है. वहीं, फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा.