स्मार्टफोन ब्रांड Motorola जल्द ही अपने नए हैंडसेट Edge 40 Neo को इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च करने वाला है. इसकी लॉन्चिंग से पहले ही इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस लीक हो गए हैं. इस फोन को Edge 30 Neo के सक्सेसर के तौर पर पेश किया जाएगा. कंपनी की रोमानिया की यूनिट ने इस आगामी फोन की एक फोटो शेयर कर इसके लॉन्चिंग का खुलासा किया है. तो आइए आपको इस अपकमिंग फोन की अब तक सामने आई सभी डिटेल्स से रूबरू करवाते हैं.

Mobilissimo के अनुसार, कंपनी की रोमानिया की यूनिट ने एक इनवाइट शेयर किया है जिससे इस स्मार्टफोन के 14 सितंबर को लॉन्च होने की पुष्टि हो रही है. इसे Sea Blue सहित तीन कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है. हालांकि, कंपनी ने इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है. इससे पहले कुछ लीक में कहा गया था कि Motorola Edge 40 Neo में 6.55 इंच P-OLED स्क्रीन कर्व्ड एजेज के साथ होगी. इसका पैनल FHD+ रिजॉल्यूशन और 144 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है. इसके डुअल कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया जा सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है.

इतनी होगी मोटो के नए फोन की कीमत

91मोबाइल्स ने गीकबेंच लिस्टिंग में भी स्मार्टफोन को देखा, जिससे अपकमिंग डिवाइस के चिपसेट डिटेल का खुलासा हुआ है. मोटो मोटोरोला एज 40 नियो स्मार्टफोन को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1050 प्रोसेसर से लैस करेगा. टिप्स्टर सुधांशु अंबोरे ने खुलासा किया कि फोन के 12GB रैम और 256GB वेरिएंट की कीमत EUR 399 (लगभग 35,600 रुपये) होगी. टिप्स्टर ने यह भी हिंट दिया कि मोटो भारत में स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है.