टेक ब्रांड मोटोरोला ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Ultra को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह फोन Moto AI और स्मार्ट कनेक्ट जैसे खास फीचर्स के साथ आता है. इसमें यूजर्स को 100x सुपरजूम वाला कैमरा, 12GB RAM के साथ वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. यहां हम फोन की कीमत और फीचर्स के बारें में बता रहे हैं.
कीमत और उपलब्धता
Motorola Edge 50 Ultra को भारत में 59,999 रुपये में लॉन्च किया है. इस कीमत में 12GB+512GB वेरिएंट मिलता है. इसके साथ ही मोटोरोला की तरफ से इंट्रोडक्टरी डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, जो 5 हजार रुपये का है. ऐसे में फोन की कीमत 54,999 रुपये रह जाएगी. 5 हजार रुपये का एडिशनल डिस्काउंट मिलेगा, जिसके लिए ICICI, HDFC Bank के कार्ड का इस्तेमाल करना होगा. दोनों ऑफर का फायदा उठाकर आप 49,999 रुपये में इस फोन को खरीद सकते हैं. ऐसे में अगर दोनों ऑफर को मिला देते हैं, तो आप 10 हजार रुपये तक सेव कर सकते हैं. इस फोन की पहली सेल Flipkart पर दोपहर 12 बजे 24 जून 2024 से शुरू होगी.
Motorola Edge 50 Ultra के फीचर्स
एंड्राइड 14 ओएस पर आधारित Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन में 6.7 इंच की LTPS pOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 144Hz रिफ्रेश रेट है. फोन की स्क्रीन Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन के सााि आती है. यह स्मार्टफोन octa-core Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट पर आधारित है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन के लिए इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है, जबकि 50MP का अल्ट्रा वाइए एंगल और 64MP का टेलिफोटो लेंस मौजूद है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Motorola Edge 50 Ultra में 125W TurboPower के साथ 4,500mAh बैटरी दी गई है.