Moto G Stylus 5G : चीन की टेक कंपनी मोटोरोला (Motorola) जल्द अपने नए हैंडसेट जी स्टाइलस 5जी 2024 (Moto G Stylus 5G 2024) को लॉन्च कर दिया है. इसे कंपनी द्वारा बीते वर्ष लॉन्च किए गए Moto G Stylus 5G (2023) का सक्सेसर बताया जा रहा है. हालांकि, कंपनी की ओर से आगामी हैंडसेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन, किसी आधिकारिक पुष्टि से पहले ही G Stylus 5G (2024) के रेंडर, कैमरा सैंपल और प्रमोशनल वीडियो वेब पर लीक हो गए हैं. आइये जानते हैं कितना खास होने वाला है ये फोन.
Moto G Stylus 5G (2024) की कीमत
मोटोरोला का ये फोन अमेरिकी बाजार में लॉन्च हुआ है. इसकी कीमत 399.99 डॉलर (लगभग 33,400 रुपये) है. इसे अमेरिका के प्रमुख शहरों से खरीदा जा सकता है. कंपनी ने इसे दो कलर ऑप्शन- कैरेमल लाटे और स्कार्लेट वेव में लॉन्च किया है. हालांकि, इस फोन के भारत में लॉन्च होने की संभावना बहुत कम है.
Moto G Stylus 5G स्पेसिफिकेशन
Moto G Stylus 5G में 6.7 इंच का POLED डिस्प्ले है. स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट है। इसमें 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस है. हैंडसेट में बिल्ट इन स्टाइलस है. फोन में 50 मेगापिकस्ल का मेन कैमरा है, जो कि ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेषन को सपोर्ट करता है. साथ ही 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लैंस है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है. रियर कैमरा से फुल एचडी वीडियो 60 फ्रेम प्रति सेकंड की से रिकॉर्ड किया जा सकता है. स्लो मोशन में 120 PFS तक रिकॉर्ड किया जा सकता है.
Moto G Stylus 5G 2024 प्रोसेसर
इस स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 14 ओएस पर लॉन्च किया गया है. यह स्मार्टफोन Qualcomm के Snadragon 6 Gen 1 चिपसेट के साथ मार्केट में उतारा गया है, जो कि 2.2 गीगाहर्टंज क्लॉक स्पीड पर रन करता है.
बैटरी और चार्जिंग
फोन में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है. साथ ही 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. साथ ही 15W वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है. कनेक्टिविटी के लिए टाइप सी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, डुअल बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.1 है. स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर चलता है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट स्कैनर है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक