रायपुर. छत्तीसगढ़ और यूपी के बीच यात्री बस के संचालन के लिए पारस्परिक यातायात समझौता के संबंध में दोनों राज्यों के बीच अहम बैठक हुई. इस बैठक में दोनों राज्यों के बीच 28 मार्गों पर बस संचालन करने पर सहमति बनी है.

बैठक में परिवहन मंत्री मो.अकबर और यूपी की प्रमुख सचिव परिवहन आराधना शुक्ला, अतिरिक्त मुख्य सचिव आर.पी.मंडल समेत दोनों राज्यों के परिवहन विभाग के अधिकारी शामिल रहे. परिवहन मंत्री मो. अकबर ने दोनों राज्यो में सहमति बनने के बाद बस सेवा जल्द शुरू करने के निर्देश दिए है.

बताया गया है कि छत्तीसगढ़ के विभिन्ना शहरों से बनारस, इलाहाबाद, लखनऊ, गोरखपुर और अयोध्या आदि प्रमुख स्थानों पर बस संचालन की बात हुई है. आगे की प्रक्रिया के तहत राज्य परिवहन विभाग के अधिकारी उत्तर प्रदेश जाएंगे उसके बाद जमीनी तौर पर इस सेवा के संचालन के लिए रणनीति तय करेंगे.