कुंदन कुमार, पटना. Bihar Business Connect 2024: उद्योग विभाग की ओर से बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 का आयोजन पटना के ज्ञान भवन में किया गया था। इस कार्यक्रम का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने किया। कार्यक्रम में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव मौजूद रहें.

कार्यक्रम में सीएम नीतीश नहीं हुए शामिल

हालांकि तबीयत खराब होने की वजह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। मुख्यमंत्री का संदेश लेकर ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव कार्यक्रम में शामिल हुए। उद्योग विभाग ए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश विदेश के कई इन्वेस्टर शामिल हुए। विजेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री के संदेशों को इन्वेस्टर के सामने पढ़कर सुनाया।

1 लाख 80 हजार करोड़ का एमओयू

वहीं, बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि, ‘बढ़ता बिहार, बदलता बिहार’ बाहर के निवेशक 1 लाख 80,000 करोड़ का एमओयू साइन किए हैं। इससे बिहार में रोजगार का अवसर बढ़ेगा बिहार विकसित होगा। डबल इंजन की सरकार के रफ्तार को पूरा देश देख रहा है। नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की सोच पर लोगों को विश्वास बना है। इसका असर आने वाले दिनों में दिखेगा।

ये भी पढ़ें- ‘किस मूड में तेजस्वी यादव…’, नेता प्रतिपक्ष के सीएम नीतीश की अंतिम यात्रा वाले पोस्ट पर सुमित सिंह का बड़ा पलटवार