Rajasthan News: उत्तरी भारत में हो रहे भारी हिमपात से पर्यटन स्थल माउंट आबू की वादियों में भीषण सर्दी का असर देखने को मिल रहा है. जिसके चलते शुक्रवार सुबह दांत किटकिटा देने वाली सर्दी से बचाव को लेकर लोग देर तक रजाइयों में दुबके रहे.
तापमान में भारी हलचल के चलते माउंट में न्यूनतम तापमान में यकायक 5 डिग्री सेल्सियस का उछाल आने से तापमापी का पारा माइनस 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने से तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा. शून्य डिग्री से शुरूआत हुई जनवरी महीने में अभी तक तापमान लगातार जमाव बिंदू से नीचे ही दर्ज किया जा रहा है. जिससे शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में घरों के बाहर रात को खुले में खड़े किए वाहनों की छतों, सोलर प्लेटों, पेड़-पौधों के पत्तों, खुले मैदानों, उद्यानों में खिले फूलों, घास पर रोजाना सवेरे बर्फ की परत जम रही है.