बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्म निर्देशक दिव्या खोंसला कुमार (Divya Khosla Kumar) एक बड़ी मुसीबत आ गई है. दिव्या की मां का निधन हो गया है. दिव्या खोसला ने इंस्टाग्राम पर मां के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो उनके साथ मस्ती करती नज़र आ रही हैं. इसी के साथ उन्होंने अपनी मां के निधन की जानकारी दी है.

दिव्या (Divya Khosla Kumar) ने जितने भी फोटो शेयर किया है उनमें किसी फोटो में दिव्या मां को गले लगाए दिख रही हैं तो किसी पिक्चर में उनकी मां उन्हें और उनके बेटे को दुलार करती नज़र आ रही हैं. मां के जाने से दिव्या का दिल टूट गया और इस दुख को उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए जाहिर किया है. Read More – इस दिन रिलीज होगा फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का ट्रेलर, Alia Bhat ने शेयर किया डेट …

दिव्या (Divya Khosla Kumar) ने अपने पोस्ट में लिखा कि ‘मम्मा कुछ समय पहले मैंने अपनी मां को खो दिया. मेरे दिल में अब हमेशा के लिए एक खालीपन आ गया. मैं अपने साथ आपका आशीर्वाद, मॉरेल वेल्यू लेकर चलूंगी…मेरी सबसे खूबसूरत मां. आपसे पैदा होने पर बहुत गर्व है. मैं आपसे बहुत प्यार करती हैं मां ओम शांति.’

watch insta post

दिव्या के पोस्ट पर तमाम सेलेब्स ने रिएक्ट ने किया है. मोनालिसा ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ओम शांति’. इसके अलावा उर्वशी रौतेला, पुलकित सम्राट, माही विज,गौतम गुलाटी समेत तमाम सेलेब्स ने दिव्या के पोस्ट पर कमेंट करते हुए उनकी मां की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है. Read More – Harbhajan Singh 43th Birthday : युवराज सिंह ने हरभजन सिंह को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, बताया अपना Partner In Crime …

बात करें दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) की तो ये इंडस्ट्री जानीमानी निर्माता और निर्देशक हैं.दिव्या, टी-सीरीज़ के चेयरमेन और मैनिजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार की पत्नी हैं. दिव्या साल 2004 में तेलुगु फिल्म ‘लव टुडे’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, बुलबुल, सत्यमेव जयते 2 जैसी फिल्मों में नज़र आईं. एक्ट्रेस ने यारियां और सनम रे फिल्म का निर्देशन भी किया है. दिव्या इसके अलावा कुछ म्यूजिक एलबम में भी नज़र आ चुकी हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें