रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में दिवाली की खुशियां एक परिवार के लिए मातम में बदल गई। राऊ-खलघाट फोरलेन पर स्थित गणपति घाट की नई सड़क पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार भाई-बहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा तब हुआ जब दोनों इंदौर की ओर से अपने गांव की ओर लौट रहे थे।

READ MORE:‘दूध शाकाहार नहीं है’, शहर में लगे विवादित पोस्टर पर बवाल, भारत को बताया दुनिया में बीफ के सबसे बड़े निर्यातकों में से एक, पुलिस प्रशासन में हड़कंप

जानकारी के अनुसार, हादसा गणपति घाट पर घटित हुआ। इंदौर की दिशा से आ रही बाइक पर सवार दीपक पिता सिगदार और उनकी बहन दीपाली पिता सिगदार खरगोन जिले के झिरनिया तहसील के गांव मालीपूरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक पीछे से आए एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को तेज रफ्तार से ठोक दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दीपक उछलकर सड़क पर गिर गया और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं, दीपाली को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने घायल दीपाली को तुरंत नजदीकी धामनोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें धार जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। दीपक का शव घटनास्थल पर ही पड़ा रहा, जिसे बाद में धामनोद पुलिस ने कब्जे में ले लिया। 

READ MORE: Niwari Student Suicide Case: स्कूल प्रिंसिपल पर छात्र को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज, बम फोड़ने पर किया था सस्पेंड

मौके पर पहुंची धामनोद पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज व अन्य सुरागों के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि फोरलेन पर वाहनों की तेज रफ्तार और घाटी क्षेत्र की खतरनाक भौगोलिक स्थिति के कारण ऐसे हादसे आम हो गए हैं। गणपति घाट को ‘मौत का घाट’ तक कहा जाने लगा है, जहां पिछले कुछ वर्षों में सैकड़ों दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दीपक के परिवार में यह अपूरणीय क्षति है, जबकि दीपाली की हालत अभी चिंताजनक बनी हुई है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H