रायपुर। सरगुजा संभाग के हसदेव अरण्य क्षेत्र में कोल खनन परियोजनाओं के खिलाफ एक बार फिर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरु होने जा रहा है. रविवार को सरगुजा जिले के ग्राम फतेहपुर में हसदेव अरण्य बचाओ संघर्ष समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें सम्पूर्ण हसदेव अरण्य क्षेत्र में कोल खनन का पुरजोर विरोध किया गया एवं हसदेव अरण्य की समृद्ध वन संपदा को बचाने के संकल्प को पुनः दोहराया गया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार कुछ चुनिंदा कारपोरेट घरानों के मुनाफे के लिए छत्तीसगढ़ के सबसे अच्छे जंगलों के विनाश कर यहाँ बसे लोगों को उजाड़ना चाह रही हैं. ग्रामीणों ने राज्य सरकार भी आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार भी कंपनियों के दवाब में कार्य कर रही हैं. जो नेता पहले कोल ब्लॉक रद्द करने केंद्र सरकार को पत्र लिख रहे थे अब वही सत्ता में आकर हसदेव में कोल ब्लॉक आवंटित करने की मांग कर रहे हैं.
समिति के संयोजक उमेश्वर सिंह अर्मो ने कहा कि हॉल ही में 75 दिनों तक अनिश्चितकालीन आंदोलन किया गया लेकिन राज्य सरकार द्वारा अनसुना किया गया जबकि विपक्ष में रहकर कांग्रेस हसदेव अरण्य में खनन परियोजनाओ का विरोध करती रही हैं. बस्तर में फर्जी ग्रामसभा के प्रस्ताव की जांच करवाई गई जिसका संगठन हम स्वागत करते हैं, लेकिन परसा कोल ब्लॉक के फर्जी ग्रामसभा की जांच राज्य सरकार द्वारा क्यो नहीं करवाई गई.
मदनपुर सरपंच देवसाय ने कहा कि स्वयं राहुल जी ने मदनपुर आकर ग्रामसभाओं के विरोध को अपना समर्थन प्रदान किया था इसीलिए हम उनसे मिलकर हसदेव में कोल खनन पर रोक लगाने की मांग रखेंगे. पूर्व जनपद सदस्य एवम समिति के संयोजक सदस्य बालसाय ने कहा कि सरगुज़ा पांचवी अनुसूची का क्षेत्र होने के बाद भी बिना ग्रामसभा की सहमति के प्रावधान का उल्लंघन कर परसा कोल ब्लॉक के लिए जमीन अधिग्रहण किया गया. नई सरकार को कई आवेदन के बाद भी इसे निरस्त नही किया गया.
बैठक में ग्राम पंचायत पतुरियाडांड़ के सरपंच उमेश्वर सिंह आर्मो ,धजाक सरपंच धन साय मंझवार , घाट बर्रा सरपंच जयन्दन पोर्त,बासेन सरपंच श्रीपाल पोर्ते गिद्ध मुड़ी सरपंच मदनपुर उपसरपंच राजू सिंह मरपच्ची, मदनपुर जनपद सदस्य बजरंग सिंह पैकरा तथा अन्य ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि एवं ग्रामवासी सभा में उपस्थित रहे और आगे की रणनीति को संगठित रूप से आंदोलन चलाने के लिए विचार किया गया.
बैठक में लिया गया ये फैसला
1) सभी गांव में मीटिंग किया जाएगा वन अधिकार कानून के तहत सीमा बंधन और जंगलों की सुरक्षा के लिए प्रत्येक दिन गांव के लोग पारी पारी से पहरा देंगे. किसी प्रकार से जंगलों में आग न लग पाए और अन्य घटना को देखते हुए जंगलों की सुरक्षा की जाएगी या निर्णय लिया गया .
2) परसा कोल ब्लॉक और मदनपुर साउथ कोल ब्लॉक और पतुरियाडांड़ गिद्धमुड़ी कोल ब्लॉक को निरस्त कराने हेतु आंदोलन धरना फतेहपुर में फिर से किया जाएगा.
3) एक प्रतिनिधिमंडल नई दिल्ली जाएगी जो राहुल गांधी ग्राम मदनपुर में वादा करके गए हैं कि किसी क्षेत्र में किसी भी प्रकार से खनन नहीं होनी चाहिए और खनन की विरोध में ग्रामीणों के साथ समर्थन देने की वादा किए हैं जिसको हमारे मुख्यमंत्री अमल नहीं कर रहे हैं इस पर भी चर्चा के लिए नई दिल्ली जाने की प्लानिंग की गई है.
4) हसदेव संगठन की मीटिंग प्रत्येक माह में 15 तारीख को की जाएगी और सभी गांव से युवाओं को जिम्मेदारी के साथ आंदोलन में जोड़ने की बात एवं पर्यावरण, संस्कृति जल जंगल जमीन को बचाए रखने के लिए जागरूक करने का पहल को हमारे शिक्षा लेने वाले बच्चे हैं उनको भी जागरूक करने की पहल संगठित रूप से आगे किया जाएगा यह निर्णय लिया गया है.