कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) से बाहर घूम रही मादा चीता वीरा का ग्वालियर वन रेंज में मूवमेंट देखा गया है। चीता वीरा ने रेहट के वन क्षेत्र में एक बार फिर बकरी का शिकार किया। वीरा की लगातार निगरानी की जा रही है।

नदी में खुदाई के दौरान निकली परमार कालीन प्रतिमा! भगवान नरसिंह की बताई जा रही मूर्ति, पहले भी मिल चुकी हैं कई प्रतिमाएं

दरअसल, बीते कुछ वक्त से मादा चीता वीरा कूनो पार्क से बाहर घूम रही है। इसी बीच मुरैना जिले के पहाड़गढ़ क्षेत्र से निकलकर अब वीरा ग्वालियर के सीमावर्ती भंवरपुरा गांव पहुंच गई। वीरा ने रेहट के वन क्षेत्र में बकरी का शिकार भी किया। कूनो नेशनल पार्क से निकली मादा वीरा लगातार अपनी लोकेशन बदल रही है।

MP NEWS: अवैध कॉलोनाइजर पर प्रशासन सख्त, खाली प्लॉट की होगी नीलामी

पहले ग्वालियर जिले में भंवरपुरा फिर डबका और अब रेहट में मादा चीता वीरा दिखाई दी है। वीरा का घाटीगांव के जंगल एरिया में लगातार मूवमेंट देखा जा रहा है। इधर कूनो नेशनल पार्क की टीम चीता पर नजर बनाएं हुए है। गर्मी के दौरान मादा चीता वीरा के स्वास्थ्य पर भी वाइल्डलाइफ डॉक्टर नजर रखे हुए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H