संजय विश्वकर्मा, उमरिया। जिले के चंदिया नगर में आज लोगों ने बंद ट्रेनों के परिचालन की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। हजारों की संख्या में लोग एकत्र हुए और कोरोना काल में बन्द हुई ट्रेनों के परिचालन और स्टापेज को लेकर चंदिया स्टेशन के सामने हड़ताल शुरू कर दिया।
क्षेत्रीय जन संघर्ष समिति के बैनर तले प्रारंभ किए गए इस क्रमिक भूख हड़ताल को लेकर रेलवे पुलिस बल और मध्यप्रदेश पुलिस की भारी संख्या में तैनात की गई। वहीं बिलासपुर से पहुंचे प्रतिनिधि मंडल को संघर्ष समिति ने 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। 15 दिन के बाद रेल की पटरी तक आंदोलन पहुंच जाएगा और स्टेशन से हो रही कमर्शियल गतिविधियों को रोकने का भी अल्टीमेटम दिया गया है।
क्षेत्र में बढ़ते जनाक्रोश को देखते हुए सांसद हिमाद्री सिंह ने दिल्ली पहुंचकर रेल मंत्री को पत्र दिया है। बांधवगढ़ विधायक ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया और निराकरण की मांग की है। जानकारी मिथलेश पयासी अध्यक्ष क्षेत्रीय जन संघर्ष समिति ने दी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक