उत्तर प्रदेश और हरियाणा बॉर्डर पर शनिवार को हादसा हो गया. जहां एक चलती कार में आग लग गई. बताया जा रहा है कि ये घटना हथिनीकुंड बैराज में हुई. जहां अचानक एक चलती कार में आग लग गई. जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई. हालांकि गनीमत रही कि कार सवार लोग खतरे को भांपते हुए पहले ही कार से कूद गए थे.
जानकारी के मुताबिक कार में पहले धुंआ उठा. फिर देखते ही देखते कार के बोनट से तेज लपटें उठने लगी. जिसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया. हालांकि कार के अंदर बैठे लोग सुरक्षित हैं. मौका पाते ही सभी लोग कार से कूद गए थे. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें : हैवानियत की हद! 3 साल की बच्ची के साथ रेप, खून से लथपथ मिली मासूम, मामला जानकर खौल उठेगा खून
आगजनी की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंची. जिसके बाद आग बुझाई गई. वहीं पुलिस ने स्थिति को काबू में किया. दमकल कर्मियों ने कई मिनटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी. इधर शुरुआती जांच में आग लगने की वजह तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

