राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के 11 पुलिस अधिकारियों को उत्कृष्ट विवेचना के लिए वर्ष 2021 के यूनियन होम मिनिस्टर्स मैडल फॉर एक्सीलेंस इन इंवेस्टीगेशन अवार्ड मिला है. जिसमें से 7 निरीक्षक और 4 महिला उपनिरिक्षक शामिल हैं.

केंद्रीय गृह मंत्रालय से जारी पत्र के अनुसार निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह, आलोक श्रीवास्तव, अनिमेष कुमार द्विवेदी, सुनील लाटा, जितेंद्र सिंह भास्कर, रेवल सिंह बर्डे, अभय नेमा तथा उप निरीक्षक आकांक्षा सहारे, आरती धुर्वे, रामप्यारी धुर्वे और अंजू शर्मा को उत्कृष्ट विवेचना के लिए इस अवार्ड से सम्मानित किया है.

आपको बता दें कि इस पदक की स्थापना 2018 में विवेचना में उच्च व्यावसायिक मापदंडों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है. इस साल पूरे देश में 152 पुलिस अधिकारियों को इससे सम्मानित किया गया है. इनमें सबसे ज्यादा 15 अधिकारी सीबीआई के हैं. मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के 11-11 अधिकारियों को यह पदक मिला है. जिससे राज्यों की श्रेणी में इन राज्य के सर्वाधिक अधिकारी हैं.

इसे भी पढ़ें : राजधानी में जाली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, YouTube से सीखकर बना रहे थे चमचमाते नकली नोट

पुरस्कार पाने वाले में राज्यों के पुलिस अफसरों के साथ सीबीआई के 15 ऑफीसर शामिल हैं. वहीं मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के पुलिस अफसरों की संख्या भी लिस्ट में ज्यादा है. दोनों ही राज्यों के 11-11 पुलिस ऑफीसरों को इस सम्मान से नवाजा गया है. इसके बाद नंबर यूपी का है, राज्य के 10 अफसरों का नाम गृहमंत्री के मेडल वाली इस लिस्ट में है. केरल और राजस्थान पुलिस के 9, तमिलनाडु पुलिस के 8, बिहार के 7, छह-छह कर्मचारी गुजरात, कर्नाटक और दिल्ली पुलिस के शामिल किए गे हैं. इसके अलावा अन्य कर्मचारी केंद्र शासित प्रदेशों से हैं. इस लिस्ट में 28 महिला कर्मचारी भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें : सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों को गोद लेने होंगे गांव, प्रदेश में लागू हुई नई शिक्षा नीति, उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कब होंगे छात्र संघ चुनाव