कपिल शर्मा, हरदा। पेट्रोल पंप पर डकैती डालने से पहले ही पुलिस ने डकैत गिरोह का पर्दाफाश (dacoit gang busted) किया है। पुलिस ने गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से दो पिस्टल और 8 जिंदा कारतूस समते दो लोहे की रॉड, छुरा और एक कार जब्त किया गया है। हरदा पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया।
पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि थाना सिविल लाईन को सूचना मिली की कुछ बदमाश गुप्तेश्वर मंदिर के पीछे मगरधा रोड वैरागढ के पास कनारदा पेट्रोल पंप (kanarda petrol pump) लूटने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही दो टीम गठित कर गुप्तेश्वर मंदिर के पीछे घेराबंदी की गई। डकैती कि योजना बनाते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से दो पिस्टल और 8 जिंदा कारतूस समते दो लोहे की रॉड, छुरा और एक कार जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 399 402 भादवि 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया।
गिरफ्तार किये गए आरोपियों में राम मोरे मौरे (निवासी अहमदनगर महाराष्ट्र), सोनु उर्फ राजेश काजले (निवासी अतरसमा, हरदा), अमन पथरोड (निवासी अतरसमा हरदा), बाबा उर्फ अजय कवडे (निवासी अतरसमा हरदा), विजय पथरोड (निवासी अतरसमा) का रहने वाला है। आरोपियों को पकड़ने में आरक्षक प्रदीप मालवीय, आरक्षक विरेंद्र राजपूत की अहम भूमिका रही। एसपी ने सभी को 5-5 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।