राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश वासियों को फिलहाल ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार, फेंगल तूफान के कमजोर होने के कारण इसके प्रभाव से हवाओं में थोड़ी नमी आ रही है। जिसकी वजह से मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिली है। प्रदेश में सबसे कम 10.6 डिग्री तापमान राजगढ़ से रिकॉर्ड हुआ।

दो गुटों में बटी एमपी युवक कांग्रेस! प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी से किया बाहर, अब प्रदेश प्रभारी ने निष्कासन पर लगा दी रोक, ये है पूरा मामला

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को रात का सबसे कम तापमान राजगढ़ में 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं दिन का अधिकतम तापमान नर्मदापुरम में 31.6 डिग्री सेल्सियस देखा गया। पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने के बाद ही मध्य प्रदेश में फिर कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होगा।

अंधेकत्ल का खुलासाः सिरफिरे युवक ने बुजुर्ग महिला पर पत्थर पटक कर उतार दिया था मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

यहां इतना रहा तापमान


मौसम विभाग के अनुसार, कई शहरों में पारा 17 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। राजधानी भोपाल का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं नर्मदापुरम में 19.2 डिग्री, खजुराहो में 10.4 डिग्री, शिवपुरी में 9.1 डिग्री, टीकमगढ़ में 9.7 डिग्री, कल्याणपुर व नौगांव में 11 डिग्री, आंवरी में 11.1 डिग्री, इंदौर में 27.2 डिग्री, उज्जैन में 27.5 डिग्री, ग्वालियर में 29.2 डिग्री और जबलपुर में 29.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m