शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आए बादलों के कारण लगातार बारिश हो रही है. एमपी में मानसून ने धमाकेदार एंट्री के दस्तक दी है. मौसम विभाग ने मनसून आने की आधिकारिक घोषणा गुरुवार दोपहर को कर दी है. दक्षिण पश्चिमी मानसून प्रदेश के बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और मंडला तक पहुंच गया है. शुक्रवार को मौसम विभाग ने 24 घंटों में कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.

इसे भी पढ़ें ः इंदौर में अब नहीं लगेंगे वैक्सीन के पहले डोज, सरकार ने लगाया अगले आदेश तक रोक

प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, फिर मौसम ने अचानक करवट बदली और अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 11 जिलों में अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट और 2 दर्जन जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी कर दिया है. भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर और सागर संभाग के अधिकांश जिलों, रीवा शहडोल संभागों के अनेक स्थानों और इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती हैं.

इसे भी पढ़ें ः नर्सिंग एसोसिएशन को मिला कांग्रेस का साथ, पूर्व मंत्री ने कहा- मांगे पूरी नहीं हुई तो सड़कों पर उतरेंगे

वहीं प्रदेश के अनूपपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, सीहोर, होशंगाबाद, बैतूल और देवास जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ बिजली चमकने और गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. जबकि रीवा, इंदौर, ग्वालियर, एवं चंबल संभागों के जिलों में, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, पन्ना, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, विदिशा, रायसेन, भोपाल, राजगढ़, हरदा, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, अगर नीचम और मंदसौर जिलों में तेज हवाएं चल सकती हैं.

इसे भी पढ़ें ः नर्सिंग एसोसिएशन ने PPE किट पहनकर किया प्रदर्शन, सरकार को दी ये चेतावनी

प्रदेश में मानसून ने बैतूल की तरफ से दस्तक दे दी है. 24 घंटों में ही यह जबलपुर, होशंगाबाद, शहडोल और इंदौर के अधिकांश संभागों में फैल गया. जबकि भोपाल और सागर के कुछ हिस्सों में यह सक्रिय हो चुका है. अब इसके 20 जून से पहले ही इस बार प्रदेश में मानसून सक्रिय होने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें ः नरोत्तम मिश्रा को मिला कांग्रेस के पूर्व मंत्री का साथ, कहा – गृहमंत्री ने सही लाइन पकड़ी है

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें