शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में कक्षा 10वीं और 12वीं की विशेष परीक्षा आज आयोजित की गई. विशेष परीक्षा कक्षा 10वीं कक्षा 12वीं के रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं के रिजल्ट बेहतर करने का मौका मिला. कक्षा दसवीं और बारहवीं की विशेष परीक्षा में प्रदेश भर से 14 हजार छात्र-छात्राएं ने हिस्सा लिया. राजधानी भोपाल के 400 से ज्यादा छात्र परीक्षा में शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें ः बुजुर्ग दंपति समेत गोद ली हुई बेटी की हुई मौत, घर में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला शव

दरअसल, इस साल कोरोना वायरस की वजह से बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था. छात्रों का रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया गया था. जिसके बाद आज आयोजित परीक्षा में दसवीं के छात्रों ने मैथ और 12वीं के छात्रों ने केमिस्ट्री का एग्जाम दिया. छात्रों का कहना है कि कम प्रतिशत बने थे इसलिए परीक्षा दें रहे हैं. कोविड गाइडलाइन का पालन करते परीक्षा का आयोजन किया गया.

इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस की आदिवासी अधिकार यात्रा पर बीजेपी ने उठाए सवाल, कहा- छिंदवाड़ा की सीट रिजर्व क्यों नहीं की गई

बता दें कि 10वीं, 12वीं की विशेष परीक्षाएं एक साथ आयोजित की गई. ये परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चली. प्रदेश भर के सभी 52 जिलों में एग्जाम सेंटर तैयार किए गए थे. कक्षा 10वीं की परीक्षा 6 सितंबर से 15 सितंबर तक जारी रहेंगी. 12वीं की परीक्षा 21 सितंबर तक चलेगी. कक्षा दसवीं की विशेष परीक्षा में 9000 छात्र छात्राएं शामिल हो रहे है, तो वहीं कक्षा 12वीं की विशेष परीक्षा में 5000 छात्र छात्राएं शामिल हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें ः MP की बीजेपी सरकार विश्वविद्यालय के कुलपति का बदलेगी पदनाम, अब कहलाएंगे…, कांग्रेस ने कहा- इससे क्या समस्याएं हल हो जाएंगी?