भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह (digvijay singh) ने सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद के लिए बीजेपी (BJP) के 2 नेताओं का नाम वाले ट्वीट से सूबे की सियासत में एक बार फिर गरमा गई है. दिग्विजय के ट्वीट पर बीजेपी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने पलटवार किया है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने दिग्विजय सिंह (digvijay singh) के ट्वीट पर लिखा कि कांग्रेस में पार्टी अध्यक्ष के लिए केवल दो ही उम्मीदवार दौड़ में हैं. सोनिया गांधी के उम्मीदवार राहुल गांधी व राहुल गांधी की उम्मीदवार सोनिया गांधी. उन्होंने आगे कहा कि बाकी हसरतें रखने वालों के प्रति मेरी सहानुभूति है.

इसे भी पढ़ें ः राशन घोटाले का मु्द्दा राज्यसभा में उठाएंगे दिग्विजय सिंह, कहा- मप्र में हुआ है राशन महाघोटाला

वहीं दिग्विजय सिंह के बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी हमला बोलते हुए कहा कि ‘दिग्विजय जी आजकल भाजपा की कुछ ज्यादा ही चिंता कर रहे हैं, जबकि उन्हें कांग्रेस की चिंता करने की जरूरत है. कांग्रेस  अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं तय कर पा रही है. कार्यकारी अध्यक्ष से काम चलाना पड़ रहा है’.

इसे भी पढ़ें ः दिग्विजय सिंह ने बताए MP BJP के दो CM उम्मीदवारों के नाम, कहा- मामू का जाना तय

दरअसल, दिग्विजय सिंह ने सोमवार को एक ट्वीट कर लिखा कि ‘अब मध्य प्रदेश भाजपा में मुख्यमंत्री के लिए केवल दो ही उम्मीदवार दौड़ में रह गए हैं. पीएम मोदी के उम्मीदवार हैं प्रहलाद पटेल और संघ के उम्मीदवार हैं वीडी शर्मा. बाक़ी उम्मीदवारों के प्रति मेरी सहानुभूति है. मामू का जाना तय’.

इसे भी पढ़ें ः जनसंख्या नियंत्रण कानून पर दिग्विजय सिंह के अलग सुर, कहा- ध्यान भटकाने के लिए सरकार ला रही कानून

आपको बता दें कि दिग्विजय सिंह ने एक दिन पहले यानी शविवार को ट्वीट कर दावा किया था कि वो सोमवार को उन भाजपा नेताओं की सूची जारी करेंगे जो मुख्यमंत्री बनने की चाहत रखते हैं. दिग्विजय ने लिखा था कि ‘आजकल भाजपा, मोदी और शाह अपने मुख्यमंत्रियों को बदल रहे हैं. मध्य प्रदेश में भी कुछ हमारे भाजपा के अपने आप को योग्य समझने वाले नेताओं की उम्मीदें बढ़ गई हैं. कितने और कौन-कौन मध्य प्रदेश भाजपा में उम्मीदवार हैं, कोई हमें बता सकता है? नहीं बताओगे तो मैं कल सूची दे दूंगा’.

इसे भी पढ़ें ः पेगासस स्पाईवेयर जासूसी मामले में कमलनाथ का बड़ा बयान, कहा- मेरे पास पूरी लिस्ट है