शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सरगरमियां शुरु हो गईं हैं. बीजेपी- कांग्रेस में उपचुनाव के मद्देनजर बैठक का दौर जारी है. इसी बीच राजधानी भोपाल के एक निजी होटल में युवक कांग्रेस की प्रदेश पदाधिकारियों की बड़ी बैठक चल रही है.

इसे भी पढ़ें ः कमलनाथ ने सीएम के खंडवा दौरे पर उठाए सवाल, लगाए ये गंभीर आरोप

बताया जा रहा है कि बैठक में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश प्रभारी शेष नारायण ओझा एवं प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया समेत कई नेता-कार्यकर्ता शामिल हैं. बैठक में प्रदेश में आगामी दिनों में होने वाले उपचुनावों और यूथ कांग्रेस संगठन की गतिविधियों पर चर्चा की जा रही है.

इसे भी पढ़ें ः लोकायुक्त की टीम का समिति प्रबंधक के ठिकानों पर छापा, करोड़ों की बेनामी संपत्ति बरामद

गौरतलब है कि प्रदेश के खंडवा लोकसभा सीट, पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. खंडवा से भाजपा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के बाद यहां उपचुनाव हो रहे हैं. पृथ्वीपुर सीट पर कांग्रेस विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर के कोरोना के कारण निधन से सीट खाली हुई हैं. जोबट सीट पर कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया के निधन के बाद से सीट खाली हुई है. रैगांव सीट भाजपा विधायक जुगल किशोर बागरी के निधन से खाली हुई है.

इसे भी पढ़ें ः बड़ी खबर : बेरोजगारी और तंगहाली से परेशान परिवार ने उठाया आत्मघाती कदम, दो की मौत, दो की हालत गंभीर