भोपाल। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 100वां एपिसोड पूरा किया। कार्यक्रम को पूरे देश भर में इस सुना गया। जगह-जगह टीवी स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम को देखा और सुना गया। कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों का धन्यवाद कियाजबलपुर में इतनी भीड़ उमड़ी की जगह कम पड़ गई, जिससे सांसद राकेश सिंह को जमीन पर बैठना पड़ा। ग्वालियर में बारिश की वजह से अजय जामवाल ने लैपटॉप पर मन की बात को सुना। प्रदेश के अन्य जिलों में भी कार्यक्रम को सुना गया।

पीएम के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात के 100 वें एपिसोड का प्रसारण देश भर के साथ जबलपुर में भी किया गया। शहर के मानस भवन सभागृह में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पीएम मोदी के मन की बात को सुनने के लिए समाज के हर वर्ग और तबके से जुड़े सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। कार्यक्रम को देखने लोगों की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि पूरा हाल खचाखच भर गया था, जिसके चलते सांसद राकेश सिंह को खुद जमीन पर बैठकर कार्यक्रम देखना पड़ा। जबलपुर के कुल 378 बूथों पर मन की बात के कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। इस मौके पर सांसद राकेश सिंह ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इस लोकप्रिय कार्यक्रम के जरिए सामाजिक पहलुओं को न केवल छूते हैं, बल्कि समसामयिक विषयों पर लोगों को जागरूक करने के साथ ही उन्हें प्रेरित भी करते हैं। यही वजह है कि उनके इस कार्यक्रम को सुनने के लिए देशवासी बेसब्री से इंतजार करते हैं।

ग्वालियर में भी सुना गया

वहीं ग्वालियर में मुख्य कार्यक्रम दक्षिण विधानसभा के बूथ क्रमांक 29 कृष्णा एंक्लेव समाधिया कॉलोनी पर आयोजित हुआ, जहां क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, संभाग प्रभारी जीतू जिराती और जिला अध्यक्ष अभय चौधरी के साथ बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता और आम लोगों ने पीएम की मन की बात सुनी। हालांकि कार्यक्रम के बीच बारिश का दौर शुरू हुआ और बिजली गुल होने पर अजय जामवाल ने जहां लैपटॉप पर मन की बात को सुना तो वही संभाग प्रभारी जीतू जिराती के साथ ही अन्य लोगों ने अपने-अपने मोबाइलों पर मन की बात को सुना। मन की बात को सुनने के बाद महिलाओं का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रहे हैं। वहीं अजय जामवाल ने कहा कि बारिश ने भी पीएम मोदी के मन की बात 100वें कार्यक्रम के बीच बरसकर अपनी खुशी जाहिर की है। प्रकृति भी पीएम के मन की बात को सुनकर खुश हुई है।

बड़वानी में भी सुनी गई मन की बात

बड़वानी जिला मुख्यालय पर राज्यसभा सांसद समेत सैकड़ों नागरिकों ने मन की बात सनी। इसको लेकर जिलेभर में खास तैयारियां की गई थी। राज्यसभा सांसद डॉ सुमेरसिंह सोलंकी ने बताया कि सचमुच में देश के प्रधानमंत्री ने 100 वें एपिसोड में जिस प्रकार से छोटे-छोटे स्थानों के, छोटे-छोटे व्यक्तियों के कामों की सराहना की। उनको देश और दुनिया के आंखों के सामने लाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक अवसर था, जिसके हम साक्षी बने।

रायसेन में में भी सुनी गई मन की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम को रायसेन में भी सुना गया। मुख्य कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा समेत अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में जनता शामिल हुई।

250 करोड़ का सेंट टेरेसा जमीन घोटाला मामला: बिना अनुमति अवैध निर्माण पर नपा की कार्रवाई, गोपनीय तरीके से किया जा रहा था कार्य

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus