भोपाल। मध्य प्रदेश में ‘नगर सरकार’ के नतीजे साफ हो गए हैं. राज्य के 11 नगर निगम में महापौर और पार्षदों की मतगणना हुई. पहले चरण के 11 निगमों में शहरों की सरकार चुनने के लिए 6 जुलाई को वोट डाले गए थे. नगर निगम भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, सागर, सिंगरौली और सतना में मतगणना पूरी हो गईं है.

उज्जैन नगर निगम RESULTS: बीजेपी प्रत्याशी मुकेश टटवाल 736 वोट से जीते, वर्तमान विधायक को मिली करारी शिकस्त

कांग्रेस के तीनों विधायक महापौर प्रत्याशी हारे

उज्जैन, सतना और इंदौर से कांग्रेस के तीनों वर्तमान विधायक को बनाया गया था. जिन्हें हार का सामना करना पड़ा है. इंदौर कांग्रेस प्रत्याशी व वर्तमान विधायक संजय शुक्ला, कांग्रेस के वर्तमान विधायक और प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा और कांग्रेस के वर्तमान विधायक और महापौर प्रत्याशी महेश परमार हार गए.

सिंगरौली नगर निगमः BJP से बगावत कर चुनाव लड़ने वाली रानी अग्रवाल आम आदमी पार्टी से बनीं महापौर, 9149 वोट से जीतीं

11 नगर के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. कांग्रेस 3 सीट जीती है. आम आदमी पार्टी 1 सीट जीतकर एमपी में एंट्री कर ली है. बीजेपी ने 7 सीटें जीतीं है.

बुरहानपुर नगर निगम RESULTS: MP में बीजेपी का खुला खाता, माधुरी पटेल की हुई जीत, सीएम ने दी बधाई, जानिए पूरी अपडेट…

बुरहानपुर से बीजेपी ने महापौर में जीत का खाता खोला है. बीजेपी प्रत्याशी माधुरी अतुल पटेल 538 वोटों से जीत दर्ज की हैं. इसके बाद सतना में बीजेपी प्रत्याशी योगेश ताम्रकार 24816 हजार वोट से जीते हैं. यहां कांग्रेस के विधायक सिद्धार्थ खुशवाहा हार गए हैं. उज्जैन भाजपा प्रत्याशी मुकेश टटवाल 930 वोटों से जीत गए हैं. वर्तमान कांग्रेस विधायक महेश परमार को हार मिली है. सागर में बीजेपी प्रत्याशी संगीता तिवारी 12665 वोट से जीत गई हैं. कांग्रेस प्रत्याशी निधी जैन हार गईं.

खंडवा नगर निगम RESULT : बीजेपी मेयर प्रत्याशी अमृता अमर यादव ने दर्ज की जीत, 19763 मतों से दी पटखनी, 50 में से 29 वार्डों में BJP का कब्जा

खंडवा में बीजेपी महापौर प्रत्याशी अमृता यादव ने 19 हजार 763 वोट से जीत दर्ज की है. सिंगरौली नगर निगम में आप (आम आदमी पार्टी) प्रत्याशी रानी अग्रवाल ने बाजी मारी है. 9149 मतों से जीत हासिल की है. जबलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुर 44225 हजार वोट से जीत गए हैं. इंदौर, उज्जैन में कांग्रेस ने अपने विधायकों को महापौर चुनाव में उतारा है. तीनों हार गए हैं.

सतना नगर निगम RESULT : सतना नगर निगम में चौथी बार खिला कमल, कांग्रेस विधायक को 24816 वोटों से दी करारी शिकस्त, निगम सभा में बराबरी पे होगी BJP-CONG

25 साल बाद जबलपुर निगम में कांग्रेस का कब्जा: जगत बहादुर ने 44 हजार वोटों से BJP को चटाई धूल, 42 पार्षद जिताकर भी हार गई भाजपा, जानिए कैसे खा गई गच्चा ?

इंदौर में भाजपा प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव ने कांग्रेस प्रत्याशी व वर्तमान विधायक संजय शुक्ला को 1,33,992 वोटों से हरा दिया है. ग्वालियर में कांग्रेस प्रत्याशी शोभा सिकरवार की जीत व बीजेपी प्रत्याशी सुमन शर्मा की हार हुई. भोपाल में भाजपा की महापौर प्रत्याशी मालती राय ने कांग्रेस प्रत्याशी विभा पटेल को 98,800 मतों से पराजित किया है।

सागर नगर निगम RESULT LIVE: बीजेपी प्रत्याशी संगीता तिवारी 12,665 मतों से विजयी घोषित, कांग्रेस की निधि जैन को हराया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus