गर्मी का मौसम आते ही आग लगने की खबरें अमूमन बढ़ जाती है. वाहनों, जंगलों , फसलों समेत तमाम जगहों पर आग सबसे ज्यादा लगती है. मध्यप्रदेश में भी बीते कुछ दिनों का आग का तांडव देखने को मिल रहा है. भीषण आग से खेत में लगी फसलें और जंगल धधक रहीं है. जिससे काफी नुकसान भी हो रहा है.
किसानों की गेहूं की फसल में लगी आग
शब्बीर अहमद,भोपाल। राजधानी भोपाल में भी आग का तांडव देखने को मिला. तहसील हुजूर के ग्राम पड़रिया जाट में किसानों की फसलों में भीषण आग लगी गई. जिस कारण 3 किसानों के खेत में लगे 12 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गए. वक्त पर दमकल की गाड़ियां भी नहीं पहुंची. जिस वजह से पूरी फसल नष्ट हो गई. किसान खुद आग बुझाने की मशक्कत करते रहे. अब फसल जल जाने की वजह से किसानों के सामने संकट खड़ा हो गया है.
पुलिस की जब्त गाड़ियों में लगी आग
कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। ग्वालियर जिले में पुलिस की जब्त गाड़ियों में आग लग गई. मुरार थाने में खड़ी जब्त गाड़ियों में आग किस वजह से लगी यह साफ नहीं हो पाई है. नगर निगम का दमकल दस्ता मौके पर पहुंचा. जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. फिलहाल नुकसान कितना हुआ है, इसका आंकलन नहीं हो पाया है.
आग लगने से टेंट हाउस का सामान जलकर खाक
रेणु अग्रवाल,धार। धार जिले में टेंट हाउस में भीषण आग लग गई. जिस कारण लाखों के सामान सहित 6 बाइक और एक लोडिंग वाहन जलकर खाक हो गया. आग लगने का कारण अज्ञात है. लोगों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से लाखों के नुकसान का अनुमान है. घटना ग्राम बाग की है.
टेंट हाउस में आग, मवेशी में झुलसे
एन.के.भटेले,भिंड। भिण्ड जिले में भी टेंट हाउस गोदाम में आग लग गई. गोदाम के नजदीक बंधे कई मवेशी भी आग की चपेट में आने से झुलस गए. जिससे उनकी मौत हो गई. जिससे पूरा सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है. घटना देर रात 1 बजे की है. दमकल और स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया है. लहार के मडियापुरा वार्ड नं. 11 की घटना है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें